इसे तो आप जानते ही होंगे जो की hollywood का जाना माना film production है जो FOX TV के नाम से जाना जाता है । 

Fox दे रहा है  100M$ NFT Project के लिए ।

यह company 100M$ इन्वेस्ट कर रहा है अपने आने वाले NFT (Non fungible Token ) project के लिए ,यह बात इस company ने इस मंगलवार को बताई है । 

इस कंपनी मे Rick and Morty मिलकर 100m का इनवेस्टमेंट कर रहे हैं जिसका नाम इन्होंने “Krapopolis” रखा है 

यह NFT के investment मे सबसे बड़ा invest है अभी तक का ,Fox ने यह भी बताया है की “Krapopolis” 2022 मे यह अपना block chain से related nft charcter devlopment करेगा और इसका project ethereum पर based होगा । 

Fox अपना creative labs बना रहा है जिसमे animation भी होगा ओर इसका नाम Bento Box Entertainment । इस lab लो Fox यानि Bento ओर इसके CEO Jean Guerin के द्वारा चलाया जाएगा । 

इसमे जो भी पैसा लगेगा उसको नए तरह के inovation पर खर्च किया जाएगा ओर जो पहले से brand ओर IP owner हैं उसके लिए । यह अपने audiance को जल्द से जल्द adopt कवाने की कोसिस करेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *