आज कल ये word बहुत सुनने को मिल रहा है की metaverse क्या है और अगर आप अभी तक नही जानते है की meta verse क्या है और web 3.0 क्या है ? तो आप सही जगह आए है। यह बस आपके लिए है ।
क्या है Metaverse?
Metaverse एक ग्रीक word है जो को दो शब्दो से मिलकर बना है Meta यानी की परे, जिसका मतलब होता है की हम सोच भी नही सकते हैं और दूसरा Verse जिसका अर्थ होता है Universe यानी की दोनो को मिलाकर होता है।
Meta + Verse = Metaverse , यानी की दुनियां से परे जन्हा तक हम सोच भी नही सकते है।
यह facebook के द्वारा बनाया जा रहा है और facebook का मालिक कोन है अब तो सब कोई जानता है और अगर आप नही जानते है तो बता दे की facebook के मालिक यानी की CEO ओर Founder Mark Zuckerberg हैं।
METAVERSE एक तरह का digital world ह, जिस तरह हम लोग normal दुनिया में रहते है उस तरह से metaverse में हमलोग को एक VR glass लगा कर,vr glass एक चस्मे का तरह होता है जिसे हमलोग पहनकर virtual world में प्रवेश कर सकते है। वहां जिस तरह noraml दुनिया में हमलोग खेलते है पढ़ते है और सब कुछ करते है वैसे ही सब कुछ कर सकते है metaverse में ।
इसे कहा जा रहा है की आने वाले दिनों में सब कुछ बदल जाएगा और यह आने वाला future है।
इसमें हमलोग को पूरा real जैसा feel होगा, अभी जैसे हमलोग इंटरनेट को use ओर explore करने के लिए mobile या computer का use करते है और उसमे हमलोग को कुछ दिखता है लेकिन उसमें हमलोग को पूरा feel होगा।
इसमें हमलोग का एक Avatar create किया जाएगा जो हर जगह meta में जायेगा। इसमें हमलोग अपना दुनियां बना सकते है। उसमे हमलोग अपना डिजिटल जमीन खरीद सकते है घर बना सकते है और बहुत कुछ कर सकते है ये तो अभी बस start हुआ है
इसमें हमलोग अपना creativity दिखा सकते है अपना डिजिटल art बेच खरीद सकते है जिसे NFT भी कहा जाता है। इसमें हमलोग जो भी बनाएंगे उसपे सिर्फ हमलोग का control रहेगा कोई भी third party का control नही कहेगा।
इसमें हमे कुछ भी खरीदने बेचने के लिए digital currency का use किया जाएगा यानी की blockchain पे based यानी की bitcoin,etherium यादि।
FAQ
[WPSM_AC id=317]