चीन का पारा चढ़ा

चीन-ताइवान विवाद के बीच जापान की भी एंट्री हो गई है. चीन की युद्धाभ्यास के दौरान कुछ मिसाइलें जापान की सीमा में गिरी, जिसपर जापानी सरकार ने कड़ा विरोध जताया है.

दागीं 11 मिसाइलें, पांच जापान के इलाके में जाकर गिरीं 

अमेरिका आगबबूला, अगर चीन ने ताइवान पर किया हमला तो चुकानी पड़ेगी ये 'कीमत'! 

Heading 2

चीन के सरकारी टेलीविजन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी चीन की सेना ताइवान के इर्द-गिर्द समुद्र में युद्धाभ्यास कर रही है. इस युद्धाभ्यास के तहत पानी और हवा में गोलीबारी भी शामिल है .

चीन-ताइवान विवाद के बीच जापान की भी एंट्री हो गई है. चीन की युद्धाभ्यास के दौरान कुछ मिसाइलें जापान की सीमा में गिरी, जिसपर जापानी सरकार ने कड़ा विरोध जताया है.

अभी कोरोना महामारी के चलते उत्पन्न व्यवधान दूर हो ही रहे थे कि पूर्वी यूरोप (East Europe) में जंग की शुरुआत हो गई 

FOLLOW OUR PAGE

start exploring