Rakesh Jhunjhunwala Death!

लंबे समय से थे बीमारभारत के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला

भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और शेयर मार्केट के 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला

उन्हें आखिरी बार आकासा एयर (Akasa Air) के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर देखा गया था। 

राकेश झुनझुनवाला अपनी स्टाॅक ट्रेडिंग कंपनी Rare एंटरप्राइजेज मालिक भी थे। टाइटन, स्टार हेल्थ, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स जैसे स्टाॅक में बिग बुल ने सबसे ज्यादा निवेश किया था

पि‍छले महीने 5 जुलाई को उनका जन्‍मद‍िन था। उनके अचानक नहीं रहने की खबर ने पूरे बाजार को सकते में डाल द‍िया है

भगवान उनकी आत्मा को सन्ति दे ।